गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने महापौर ने ली व्यापारियों की बैठक
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर , महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय गोलबाजार के व्यापारियों की बैठक ली।इसमें पृथक-पृथक व्यापारियों के समूह की बैठक हुई। उन्हें गोलबाजार को राजधानी का स्मार्ट बाजार बनाने एवं वहां के कई सालों से किराएदार के रूप में चले आ रहे व्यापारियों को मालिकाना हक देने की योजना से अवगत कराया। महापौर ढेबर ने कहा कि गोलबाजार के व्यापारी को नगर निगम की योजना के बारे में किसी भी प्रकार की शंका मन में नहीं रखनी चाहिए। अपनी बात व्यापारियों को रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने एवं व्यापारियों को मालिकाना हक देने की यह योजना व्यापारियों के सकारात्मक सहयोग व सोच के चलते राजधानी रायपुर स्मार्ट सिटी में शीघ्र फलीभूत होगी। बैठक में राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी विभार, उपायुक्त बाजार आरके डोंगरे, जोन 4 के कमिश्नर विनय मिश्रा, जोन सहायक राजस्व अधिकारी बलदाउ वर्मा की उपस्थित