सुशांत सिंह राजपूत केस —- गृहमंत्री ने सीबीआई जांच की मांग ठुकराई
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर फैंस कैंपेन चला रहे हैं। सिनेमा और राजनीति की कई हस्तियों ने भी सुशांत के आत्महत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है। सीबीआई जांच की किसी भी मांग को माना नहीं गया है।देशमुख कहते हैं, ‘मेरे पास भी कैंपेन के कई ट्वीट्स आए लेकिन मुझे लगता है कि सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। मुंबई पुलिस इस केस को सुलझा लेगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही इसकी अंतिम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी साझा कर दी जाएगी।’
इससे पहले बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव, अभिनेता शेखर सुमन, रूपा गांगुली और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सहित कई बड़े नामों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।सोशल मीडिया पर भी सुशांत के फैंस सीबीआई जांच के लिए सरकार से गुजारिश कर रहे हैं।