निवेदिता स्कूल को क्वारंटाइन सेन्टर बनाए जाने की खबर पर छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक की तीखी प्रतिक्रिया, आयुक्त से कहा ये उपर्युक्त नहीं
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : निवेदिता स्कूल को क्वारंटाइन सेन्टर बनाए जाने की खबर पर छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक की तीखी प्रतिक्रिया, आयुक्त से कहा ये उपर्युक्त नहीं है lगुरूनानक स्थित नवोदिता गर्ल्स स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने की खबर पर छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक की तीखी प्रतिक्रिया,उन्होंने आयुक्त से कहा ये उपर्युक्त नहीं साथ ही स्टेशन रोड मे रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन , प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ , गुरू नानक चौक व्यापारी संग , एवं वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा पुरजोर विरोध किया जाता है चुकी क्षेत्र में लगभग निवेदिता स्कूल से आसपास रहवासी क्षेत्र केलकर पारा, गंज पारा, राठौर चौक ,मौदहापारा आदि के सभी क्षेत्र निवेदिता स्कूल से लगभग 500 मीटर की रेडियस में फैला हुआ है साथ ही यहां पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मशीनरी मार्केट एवं फनीचर का कारोबार भी किया जाता है जिसमें रायपुर के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ के व्यवसाय यहां सामग्री खरीदने आते हैं तथा लगभग 500 परिवार निवासरत है तथा उन्हें उन्हें घर से आवश्यक वस्तु पूर्ति हेतु बाहर निकलना पड़ता है जीससे तेजी से संक्रमण फैलने आशंका है जबकि विगत दिनों मांगड़ा पारा में एवं दो दिन पूर्व केलकर पारा में 02 करोना पॉजिटिव पाया गया जिससे वह गली आज दिनांक 25 जुलाई को दुपहर 12.30 बजे बंद की गई l लॉक डाउन की ऐसी परिस्थिति में , निवेदिता स्कूल को क्वारंटाइन सेन्टर बनाया जाना यह के नागरिको की जान से खेलने के बराबर है , सम्पादक महोदय ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर को आबादी के बाहर बहुत से मैरिज पैलेस एवं स्कूल हैं जिनके आजू-बाजू कोई बस्तियां नहीं है ऐसे खुले स्थल में बनाया जाए ताकि स्थानीय निवासरत एवं अन्य स्वस्थ्य लोग इससे प्रभावित न हो सके।