भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कन्टेनमेंट जोन की धज्जियाँ उठाते मिला नगर निगम जोन 02 रायपुर, करोना मरीज़ मिलने के तीसरे बाद कार्यवाही हुई , ये कैसा नियम
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कन्टेनमेंट जोन की धज्जियाँ उठाते मे नगर निगम रायपुर ने कोई कसर नहीं छोड़ी , जोन 02 देश बंधु स्कूल गली me 02 करोना मरीज़ मिलने के तीसरे दिन बाद, कन्टेनमेंट जोन की तयारी की गई , ये कैसा नियम है तीन दिन तक मोहल्ले के व्यक्ती घूमते रहे और तीन दिन बाद शाशन को होश आया नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त को कन्टेनमेंट जोन पहेले ही घोषित किया गया था पर तीन दिन बाद खाना पूर्तिवस निगम आज जागा है l ना ही मोहल्ले को Sanitize कराया गया और ना ही फॉग ,और जोन निगम अयुक्त और कर्मचारी को फोन करने पर उनके द्वारा फोन भी नहीं उठाया जाता l ये बताना चाहेंगे कि कन्टेनमेंट जोन के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति हो रहा है ना ही कोई निगम का स्टाफ और ना ही पुलिस आज दुपहर 12.30pm बजे निगम द्वारा लकड़ी और बलि से रास्ता बंद किया गया l
नियमत कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार होता है जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिस्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज कराता है । कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।