राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों के थाना प्रभारी, सब इस्पेक्टर का तबादला आदेश हुआ जारी, विवादों में रहे आशीष अरोरा भेजे गए नक्सल क्षेत्र
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गयी है। बता दे की लिस्ट में 23 निरीक्षक, 26 उप निरीक्षकों सहित 49 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल है। यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है। लिस्ट में रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बस्तर, राजनांदगांव सहित कई जिलों के अधिकारियों के नाम शामिल है।
विवादों में रहे मुंगेली जिले में पदस्थ थाना प्रथारी आशीष अरोरा को बस्तर क्षेत्र में भेजा गया है। बता दें कि आशीष अरोरा मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रहते हुए पद का दुरुपयोग किया था। इस मामले में एससी ने आशीष अरोरा को थाना से हटाकर लाईन में अटैच कर दिया था। आज जारी आदेश में आशीष अरोरा को नक्सल क्षेत्र में पदस्थ किया गया है।
देखें पूरी सूची