राफेल से भारत मे नये युग की शुरूआत —- फ्रांस से भारत के अम्बाला में 5 राफेल लड़ाकू विमान हुए लैंड.
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : अम्बाला ,अम्बाला में सुरक्षित लैंडिंग की पांचों राफेल विमानों ने । वायुसेना प्रमुख ने की अगवानी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये सैन्य इतिहास में युग की नई शुरूआत है भारत में नये सैन्य युग की शुरुआत, सुरक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि । फ्रांस से भारत के अम्बाला के एयरबेस पहुंचे 5 नये राफेल विमान जो 1 मिनट में 60 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई तक पहुँच सकता है ।अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए राफेल विमान, एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने किया रिसीव ।
विमानों का स्वागत “वाटर कैनन सैल्यूट” दे कर किया गया ।
राफेल विमान की ख़ासियत है कि इस विमान में हवा से ज़मीन और हवा से हवा में मारने की क्षमता होती है । विशेषकर हवा में ही इसमें ईंधन भर जा सकता है । अभी कुछ ही देर में इन पांचों विमानों स्वागत किया जाएगा ।
भारत अब सुरक्षा की दृष्टि से बाहुबली हो गया है जिससे देश के दुश्मनों के पसीने छूट गए हैं और खलबली मच गई है ।
पांचों राफेल की सुरक्षित लैंडिंग, रक्षा मंत्री बोले- सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत
राफेल विमान की खासियत :
राफेल विमान के बारे में कहा जाता है कि यह सबसे आक्रमक फाइटर जेट है । जो अपने दुश्मन को दिन हो जया अंधेरा सभी में मारने में सक्षम है । वही राफेल विमान का वजन 10 टन है और इसके अंदर अत्याधुनिक हथियार लोडिंग है । वही इसके अंदर लगाए जाने वाली मिसाइल का वजन 25 टन है । इसके अलावा कई मालवाहक एयरपोर्ट के गानों की इतना भी वजन नहीं है ।