
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (4 नवंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि पूर्व टीवी एंकर इसुदान गढ़वी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, जहां पार्टी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बाहर करने की कोशिश करने के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रही है.

मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोपने के लिए में आम आदमी पार्टी, अरविन्द केजरीवाल जी और खास कर गुजरात की जनता को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हु।
में वचन देता हू की जनता का सेवक बन सदैव लोकहित के काम करूंगा।— Isudan Gadhvi (@isudan_gadhvi) 04nov2022
सर्वे के तहत चुने गए आप के सीएम उम्मीदवार
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन सर्वे कराया था. पूर्व पत्रकार और टीवी एंकर इसुदान गढ़वी ने आप के सर्वे में 73 फीसदी वोट हासिल किए कि गुजरात के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए. आप ने एक फोन नंबर जारी किया था, जिसमें लोगों से फोन करने और अपनी पसंद का नाम बताने को कहा गया था. इसी तरह के सर्वे के बाद पार्टी ने पंजाब में भगवंत सिंह मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना था.
पिछले साल जून में इसुदान गढ़वी आप में शामिल हुए
पिछले साल जून में इसुदान गढ़वी आप (AAP) में शामिल हुए थे. राजनीति में आने से पहले उन्होंने गुजरात में सबसे अधिक रेटिंग वाले टीवी न्यूज में से एक की एंकरिंग की. गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने घोषणा के बाद एक भावनात्मक भाषण में कहा, “मेरे जैसे विनम्र किसान के बेटे को अरविंद केजरीवाल की राजनीति में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.” उन्होंने कहा “मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा. भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है. अब मैं अपने साथी गुजरातियों को उनकी जरूरत की हर चीज देना चाहता हूं. मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करूंगा.” बता दें कि गुजरात विधान सभा चुनाव के लिए 01 और 05 दिसंबर को मतदान होगा और 08 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे
















