राजधानी में दो दिन और खुलेंगी किराना दुकानें, जिला प्रशासन ने त्योहारों को देखते हुए जारी किया नया आदेश
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना के बढ़ते केस के चलते राजधानी रायपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन ने सिर्फ दो दिन सुबह 4 घंटे दुकानों को खोलने के आदेश दिए थे, जो आज बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन ने इसे लेकर नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब शुक्रवार और शनिवार को सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। रायपुर के अलावा बिरगांव में भी दो दिन किराना दुकानें सुबह 4 घंटे खुल सकेंगी। वहीं अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विशेष की टीम ने लगातार किराना दुकानों में उमड़ी भीड़ की कवरेज झन झन तक को प्रमुखता से पहुंचाया है । वहीं अब इस खबर का असर हुआ है।इससे पहले रायपुर जिला कलेक्टर एस भारती दासन ने त्योहारों को देखते हुए 29 और 30 जुलाई को किराना सहित अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। जो आज दो दिन और बढ़ा दिया है। जारी निर्देश के अनुसार राखी और सेवई के साथ किराना की दुकानों को खोला जा सकता है। दुकाने सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं, राखी और सेवई की दुकानों को अलग से लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।