महापौर एजाज ढेबर की पहल पर जोन 2 के वार्डो के मुख्य मार्गो में फायर ब्रिगेड और फागिंग मशीन की सहायता से नोवल कोरोना वायरस के फैलाव की कारगर रोकथाम हेतु विशेष सेनेटाइजर स्प्रे अभियान चलाया गया

 Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर की जनस्वास्थ्य हितकारी पहल पर नगर निगम द्वारा निगम के सभी 10 जोन के समस्त 70 वार्डो में फायर ब्रिगेड, फागिंग मशीन की सहायता से राजधानी में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु नोवल कोरोना वायरस के फैलाव की कारगर रोकथाम करने के उद्देश्य से जोन के माध्यम से सभी मुख्य मार्गो में लगातार 4 दिनों तक विशेष सेनेटाइजर स्प्रे अभियान चलाये जाने का अभियान विगत 4 दिनों पूर्व से निगम जोन5, 6, 7 एवं 8 के वार्डो के मुख्य मार्गो से होकर प्रारम्भ हो चुका है.

महापौर ढेबर के निर्देश पर आज नगर निगम जोन 2 के माध्यम से निर्धारित रूट के अनुसार जोन 2 कार्यालय फाफाडीह चौक से जयस्तम्भ चौक, शारदा चौक, गुरुनानक चौक, संजय गाँधी चौक, तेलघानीनाका चौक, भारत माता चौक, गुढ़ीयारी चौक, पहाड़ी चौक, खालबाड़ा पेट्रोल पम्प होते हुए वापस तेलघानीनाका चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक होकर पीली बिल्डिंग, रेल्वे ओवर ब्रिज तक, वापस टिम्बर मार्केट, मंडी रोड, देवेंद्र नगर, शास्त्री चौक होते हुए जयस्तम्भ चौक तक कोविड 19 के प्रसार की कारगर तरीके से रोकथाम करने की दृष्टि से फायर ब्रिगेड, फागिंग मशीन, हैंड स्प्रे मशीन की सहायता से विशेष सेनेटाइजर स्प्रे अभियान चलाया गया. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व जनस्वास्थ्य सुरक्षा हितकारी अभियान में नगर निगम जोन 2 के जोन अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, सैय्यद उमैर, राहुल शुक्ला, नंदु सिंहा, प्रमोद दास, फ़हीम खान निगम के जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। इसमें नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के अभियान में निरंतर देवदूत की सी अत्यंत सकारात्मक भूमिका का व्यवहारिक निर्वहन राजधानीवासियों के मध्य कर रहे रायपुर नगर निगम के सफाई मित्रों, स्वयंसेवी संगठनो, निगम जनप्रतिनिधि पार्षदो, अधिकारियो, कर्मचारियों का योगदान एक बार फिर से विशेष उल्लेखनीय रहा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *