राम मंदिर शिलान्यास : छत्तीसगढ़ में भी उत्साह का माहौल, छत्तीसगढ़ विशेष ने इसे भारत मे ऐतिहासिक दिन बताते हुए शाम को दीप प्रज्वलन के लिए कहा

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : राम मंदिर शिलान्यास , छत्तीसगढ़ में भी उत्साह का माहौल, उत्सव की तैयारी अयोध्या में आज हो रहे राममंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ में भी उत्साह का माहौल है।छत्तीसगढ़ विशेष ने इसे भारत मे ऐतिहासिक दिन बताया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अयोध्या में राममंदिर निर्माण हेतु समाज के लोगों द्वारा यथासंभव योगदान भी किया जाएगा l

राजनीतिक पार्टियोें के अलावा सामाजिक संस्थाओं, नागरिकों ने इस मौके पर दीपोत्सव की तैयारी की है, साथ में धर्मध्वज भी अपने-अपने घर पर फहराए हैं। छत्तीसगढ़ में भी उत्साह का माहौल दिन बताया है। अयोध्या में आज भव्य राममंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन किए जाने पर छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा ने हर्ष व्यक्त कर स्वागत किया है। सभा के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने आज के दिन को सनातन धर्म को मानने वाले रामभक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले कुछ वर्षों में हमें अयोध्या में एक भव्य राममंदिर देखने मिलेगा, जिसका हम सब आस्था और श्रद्धा के साथ दर्शन कर सकेंगे। श्री गुप्ता ने सभी समाज से अपील की है कि आज संध्या अपने-अपने घर में भगवान राम की आराधना कर दीपावली की तरह दीपक जलाकर पर्व मनाएं।सनातन सभा के प्रवक्ता जवाहर खन्ना ने यह जानकारी दी।

  मंदिरों से घरों तक दीयों से होगी जगमग रोशनी, राम मंदिर में 9000 और हनुमान मंदिर में जलेंगे 5000 दीये घरों में फहराया भगवा पताका अयोध्या में भव्य राममंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है। इस अवसर पर राइजिंग स्टार्स क्रिकेट टीम के सदस्यों ने अवधपुरी कालोनीवासियों के साथ मिलकर रामदरबार मंदिर की दीवारों को भगवा रंग में रंगा और सभी घरों में भगवा पताका फहराकर अपनी दशकों पुरानी मुराद पूरी होने पर हर्ष व्यक्त किया और जयघोष किया। घर-घर जलाएं दीप, मनाएं उत्सव कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि आज शाम घर-घर दीप जलाएं। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ का हर नागरिक मंदिर निर्माण भूमिपूजन से अत्यंत हर्षित है। रामलला के मंदिर में पूजा-अर्चना प्रारंभ कराने वाले भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के सपने साकार हुए।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण प्रारंभ हुआ। माता कौशल्या के मंदिर का सौंदर्यीकरण प्रारंभ हुआ। अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राकट्य स्थल में मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से जन-जन हर्षित है।  माहेश्वरी सभा रायपुर के अध्यक्ष संपत काबरा ने समस्त माहेश्वरी स्वजनों से आग्रह किया है कि वे बुधवार को प्रातः 5 बजे एवं संध्या 7 बजे अपने घर, दुकान, आफिस, कार्यस्थल, फैक्ट्री वगैरह जहां तक सभव हो सके, वहां पर ज्यादा से ज्यादा दीपकों को प्रज्ज्वलित कर स्वयं को गौरवशाली पलों का साक्षी बनाएं। माहेश्वरी सभा के सचिव कमल राठी ने बताया कि आज अभूतपूर्व उल्लास का दिन है। छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा के प्रदेश मंत्री सुरेश मूंदड़ा ने कहा कि हिंदुओं की आन बान शान भगवान राम, भव्य मंदिर में भव्य स्वरूप में फिर से रामराज्य की स्थापना करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रामरतन मूंदड़ा ने सभी देश-प्रदेश वासियों, रामास्था धर्मावलंबियों को बधाइयां देते हुए कहा कि यह बहुप्रतीक्षित दिन समस्त देशवासियों को भावविभोर कर देने वाला है। सभा के सह मंत्री एवं माहेश्वरी सभा रायपुर के प्रचार प्रसार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी ने इस पल को रामराज्य लाने वाला दिन बताते हुए कहा कि सनातन धर्म प्रेमियों के लिए आनंदित करने वाला समय होगा। जब श्री रामलला का दरबार सजेगा। रामजन्म भूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारसेवकों का स्मरण करते हुए श्री राठी ने बताया कि कोलकाता निवासी दो माहेश्वरी भाई रामकुमार, शरद कुमार कोठारी एवं अजमेर के अविनाश माहेश्वरी ने अपना बलिदान दिया। कोठारी बंधुओं ने मुलायम सरकार की दमनकारी नीति के चलते 2 नवंबर को अपना बलिदान दिया था। भोजपुरी समाज में होगा दीपोत्सव का माहौल अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन रायपुर उत्साहित है। संध्या 5 बजे से 7 बजे तक भोजपुरी भवन में चारों तरफ दीपोत्सव का माहौल होगा। प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र सिंह गौतम ने बताया कि भोजपुरिया समाजजन भोजपुरी भवन के साथ अपने-अपने घर पर भी सुबह ध्वज पताका फहराएंगे। इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौतम और जिला अध्यक्ष जेपी सिंह, सतीश सिंह, डीके शर्मा, अजीत उपाध्याय समेत अन्य शामिल रहेंगे l 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds