निगम के कोरोना योद्धाओ का सम्मान कर — महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , रायपुर नगर निगम मुख्यालय के सामने 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर निगम के कोरोना योद्धाओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मंच पर महापौर ऐजाज ढेबर सहित सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त सौरभ कुमार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौड़, निगम एम. आई. सी. सदस्य अंजलि राधेश्याम विभार, सर्वश्री रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, सुन्दर जोगी, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन 9 के जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा की उपस्थिति में निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मानित किया. सम्मनित होने वाले नगर निगम के कोरोना योद्धाओ में निगम जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव, रवि लवनिया, सी. एस. श्रीवास्तव, डी. आर. श्रीवास, भूषणलाल ठाकुर, संजीव शर्मा, बारोन बंजारे, आत्मानन्द साहू, खेमलाल देवांगन, पूरन तांडी, मिशन मैनेजर मास्क प्रिपरेशन सुषमा मिश्रा, सरिता सिन्हा, कोमल भल्ला, रीमा शुक्ला,प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक राहुल वैष्णव,जोन 1 सफाई सुपरवाइजर कुलेशवरी, जोन 2 स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश नायक, जोन 3 प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक संजय सागर, जोन 4 कर्मचारी विरेन्द्र चंद्राकर, जोन 5 प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दिलीप भरती, जोन 6 स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित बेहरा, जोन 7 वार्ड सुपरवाइजर उमाकांत सेंदरे, जोन 8 स्वच्छता निरीक्षक चंद्रकांत सोनकर, जोन 9 स्वच्छता निरीक्षक अशोक सोनवानी, जोन 10 कर्मचारी उर्वशी वैष्णव, निगम मुख्यालय लोक सेवा केन्द्र कम्प्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र यादव, लक्ष्मण दिव्य, गजानन भोई, माना हवाईअड्डा कोरोना काल में ड्यूटी पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर गनपत साहू, गुलशन ताम्रकार सम्मिलित हैं.महापौर ऐजाज ढेबर ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो, कर्मचारियों, सफाई मित्रों सहित समस्त राजधानीवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. महापौर ने कहा कि सफाई मित्र कर्मचारियों ने जो कार्य रायपुर में लॉकडाउन लगने के बाद सफाई करके दिखलाया है, उससे वे कोरोना काल के असली योद्धा बन गये हैं. जब सभी नागरिक घर से बाहर निकलने से भी डर रहे थे, तब सफाई मित्रों ने शहर की सफाई सभी वार्डो में घूम- घूमकर की. महापौर ऐजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने पहली बार प्रत्येक पार्षद को कोरोना काल में गरीबों को राशन देने दो लाख रूपये का अनुदान दिया, इसके कारण रायपुर में कोई नागरिक कोरोना काल में यहाँ भूखा नहीं सोया. मुख्यमन्त्री बघेल की मुख्यमन्त्री श्रम योजना आज 15 अगस्त 2020 से रायपुर नगर निगम के 15 वार्डो की स्लम बस्तियों में लोगों को निःशुल्क कोरोना जांच की सुविधा मोबाइल वेन बस के माध्यम से उपलब्ध करवाएगी. इसके लिये मुख्यमन्त्री श्री बघेल की जनस्वास्थ्य हितैषी कार्यप्रणाली की वास्तव में हर व्यक्ति को सराहना करनी चाहिए. महापौर ऐजाज ढेबर ने कोरोना काल में निगम की टीम द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. साथ ही कहा कि वे तब मानेंगे कि निगम के जोन कार्यालयों में वास्तव में जनसेवा भाव से कार्य किये जा रहे हैं, जब जोन के कमिश्नर एवं अधिकारी और कर्मचारीगण किसी गरीब एवं समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का कार्य करने किसी बड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के फोन का इंतजार करने के स्थान पर गरीब व्यक्ति का कार्य स्वयं करना प्रारम्भ करेंगे. सभापति श्री प्रमोद दुबे ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कोरोना काल में निगम महापौर श्री एजाज ढेबर की अगुवाई में लगातार जनता के बीच अच्छा कार्य करने पर सराहा. सभापति प्रमोद दुबे ने विगत दिवस की घटना का उदाहरण देकर कहा कि अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया ने कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के अंतिम संस्कार की व्यवस्था लोगों की आलोचना सहकर भी निगम की टीम से करवाई. आयुक्त सौरभ कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल के चलते नगर निगम को अपने मूल दायित्व से हटकर कार्य करना पड़ रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही वहां सेनेटाइजर स्प्रै करवाना, अस्पताल के बिस्तर तैयार करवाना, मरीजों को अस्पताल पहुँचाना, उन्होंने अधिकारियो, कर्मचारियों के कार्यों को सराहा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र कोराना से निजात मिल सकेगी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अधिकारियो, कर्मचारियों को कोरोना काल में किये गये कार्यों हेतु सराहा एवं सभी निगम अधिकारियो, कर्मचारियों से दैनिक जीवन में सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन करने एवं मास्क अनिवार्य तौर पर पहनने का सुझाव दिया. इसके पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर ने भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि करके ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. सभी उपस्थित निगम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो, कर्मचारियों, सफाई मित्रों, आमजनों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया. सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन निगम जोन 9 के कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू ने किया.