कवर्धा:हरियाणा से शराब लेकर आ रहे थे तस्कर, ट्रक में कीटनाशकों के बीच छुपाकर रखा था नशे का अवैध सामान
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : कवर्धा जिले में शराब की तस्करी का रैकेट पकड़ में आया है। हरियाणा में बनने वाली अवैध शराब को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में खपाया जा रहा है। शनिवार की दोपहर लोहारा थाने की टीम ने एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर कीटनाशक के डिब्बों के भीतर 22 पेटी शराब मिली। यह ट्रक हरियाणा से छत्तीसगढ़ पहुंचा था। इस गैंग की मदद करने वाला कवर्धा का भी एक युवक गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाने में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा में ही यह शराब बनाई गई थी। ट्रक एमपी बॉर्डर से चिल्फी होते हुए कवर्धा आ रहा था। चिल्फी में ही पुलिस के ट्रक में तस्करी किए जाने का इनपुट मिला था। चिल्फी की पुलिस ने लोहारा पुलिस को जानकारी दी और यहां पहुंचने पर ट्रक रोक दिया गया। हरियाणा के 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। शराब कवर्धा और राजनांदगाव में खपाने की तैयारी थी।