एलएसी विवाद: बैठक के बाद चीन ने जारी किया अपना बयान
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, भारत और चीन के बीच छिड़े हुए सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगही के बीच रूस में शुक्रवार को 2 घंटो से भी अधिक चली बैठक के बाद चीन ने अपना बयान जारी किया है | चीनी सरकार ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि , लद्दाख में बढ़े हुए तनाव को ले के पूर्ण रूप भारत ही जिम्मेदार है | साथ ही चेतावनी भरे लफ्ज़ में कहा कि , चीन अपनी एक इंच जमीन से पीछे नहीं हटेंगे
बयान के अनुसार , वेंग फेंगही ने बताया है कि सीमा विवाद के चलते भारत एवं चीन के संबंध में भी कटुता आयी है , ऐसे में जरूरी था कि दोनों देशों के रक्षा प्रमुख आमने सामने बैठकर में चर्चा के माध्यम से विवाद को खत्म कर सकते थे |
चीन की ओर से जारी बयान में बोला गया है की , चीन भारत सीमा पर छिड़े विवाद के लिए पूरी तरह से भारत जिम्मेदार है | साथ ही चीनी कहा है की वो अपनी जमीं से पीछे नही जायेगा | चीन की सशस्त्र सेना अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध, सक्षम एवं आश्वस्त है |
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस महत्वपूर्ण सहमति पर हामी भरे थे | दोनों पक्षों को इसका ईमानदारी से पालन करना चाहिए | साथ ही कहा कि इस मामले को बातचीत एवं परामर्श के जरिए सुलझाना चाहिए |
भाषा की खबर के अनुसार , भारत एवं चीन के मध्य पर सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच शुक्रवार को दो घंटे से अधिक समय तक बैठक चली थी | जिसमें पूर्वी लद्दाख के सीमा पर तनाव को कम करने पर ध्यान केन्द्रित था |