उदयपुर में हुई घटना के संबंध में चेम्बर द्वारा बंद का नैतिक समर्थन – चेम्बर द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा और भर्त्सना की गई, दोपहर 02 बजे तक बंद अति आवश्यक वस्तुओं को राहत की घोषणा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH उदयपुर में हुई घटना के संबंध में चेम्बर द्वारा बंद का नैतिक समर्थन चेम्बर द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा और भर्त्सना की गईदोपहर 2 बजे तक बंद अति आवश्यक वस्तुओं को राहत छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 1 जुलाई 2022, दिन शुक्रवार को चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में व्यापारिक संघों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की आपात बैठक आयोजित कर उदयपुर में घटित घटना की घोर निंदा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत से प्राप्त पत्र पर चर्चा की गई जिसमें एक दिवसीय रायपुर बंद में चेम्बर से समर्थन मांगा गया इस पर कार्यकारिणी ने एसोसियेशनों से प्राप्त सुझाव एवं समर्थन के आधार पर निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 जुलाई 2022, शनिवार को दोपहर दो बजे तक बंद का नैतिक समर्थन करती है।

जिसमे सब्जी, फल,दवाई पेट्राल पंप एवं अति आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई है वह एक सभ्य, सुसंस्कृत समाज को कलंकित करने वाली है। इस घटना ने समाज को हिलाकर रख दिया। इस घटना के बाद राजस्थान सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को खोज निकाला और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने भी इस घटना की कड़ी निंदा और भर्त्सना की और कहा कि इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। चेम्बर का मानना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, समाज को साझाव रूप से यह सुनिश्चित होना चाहिये। सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने की जिम्मेदारी हर किसी पर समान रूप से है। इस घटना को संप्रदायिक रंग देने की हर कोशिश को नाकाम किया जाना चाहिये। बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने किया। बैठक के अंत में श्री कन्हैयालाल जी की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बंद का समर्थन रायपुर पुस्तक विके्रता संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर सराफा एसोसियेशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, रविभवन व्यापारी संघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ, टू व्हीलर अर्थोराइज्ड डीलर एसोसियेशन, गोलबाजार व्यापारी संघ(परिवार), गुरूनानक मार्केट शारदा चैक व्यापारी संघ, मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, हार्डवेयर पेंट्स एंड सेनेटरी वेयर डीलर्स एसोसियेशन, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर, आलू प्याज आढ़तिया संघ, व्यापारी संघ बिरगांव, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रब्यूटर एसोसियेशन सहित अनेक व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों ने बंद का समर्थन किया।अजय भसीनप्रदेश महामंत्रीमो.96301-63987

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *