बेमेतरा जिला प्रशासन ने 13 सितंबर से 20 सितंबर तक संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं. इससे बचने का एक मात्र उपाय सावधानी और लॉकडाउन है. इसलिए राजनांदगांव जिले के बाद अब बेमेतरा जिले बढ़ते मामलों को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने 13 सितंबर से 20 सितंबर तक संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है
जिले के सभी नागरिक क्षेत्रों के शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल बंद कर दिया गया है. कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. आवश्यकता पड़ने पर ही कार्यालय आएंगे. इसके साथ ही बस, ऑटो, रिक्शा बंद कर दिए गए हैं. केवल इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.