छत्तीसगढ़ मे कोरिया का ये हाल, जहां एंबुलेंस /सड़क के अभाव का खामियाजा भुगत रहे हैं बीमार मरीज — बीमार बुजुर्ग को खाट में भरकर तीन किलोमीटर का सफर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : कोरिया , बीमार बुजुर्ग को खाट में भरकर तीन किलोमीटर का सफर, तब मिला एंबुलेंस सड़क के अभाव का खामियाजा भुगत रहे हैं बीमार मरीज, पहले भी सामने आ चुकी ऐसी घटना। खड़गवां इलाके में एक बार फिर सड़क न होने का खामियाजा एक बुजुर्ग मरीज को भुगतना पड़ा है। बीमार बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 का एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सका, जिसके कारण कराहते बुजुर्ग को खाट में लिटाकर तीन किलोमीटर दूर खड़े एंबुलेंस तक ले जाया गया। यह मामला कोरिया जिले के खड़गवां इलाके में स्थित ग्राम पंचायत कटकोना (नेवारी बहरा) का है, जहां से ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी है। आपको बता दें, कि सड़क के अभाव में मरीज को खाट में भरकर अस्पताल तक पहुंचाने की खबर पहले जब प्रकाश में आई थी, तब कलेक्टर ने इस गांव का दौरा किया था। बावजूद, सड़क की हालत नहीं सुधरी और एक बार फिर एक बुजुर्ग मरीज को पहले की तरह खाट में भरकर तीन किलोमीटर दूर खड़े एंबुलेंस तक ले जाया गया। आपको बता दें कि एंबुलेंस मेन रोड पर खड़ा था, जहां से भीतर नेवारी गांव जाने के लिए ऐसी सड़क नहीं है, जिससे बारिश दिनों में चारपहिया नेवारी बहरा गांव तक पहुंच सके। इसीलिए बुजुर्ग मरीज को खाट में भरकर एंबुलेंस तक ले जाया गया।