जैसे जैसे कुपोषण “बढ़ रहा है” और ग़ज़ा में “भुखमरी हर दरवाजे पर दस्तक दे रही”


Raipur chhattisgarh VISHESH : ग़जा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुपोषण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या के बारे में एक बयान जारी किया है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अकाल और कुपोषण के कारण दो और मौतें दर्ज की गई हैं.

इसके साथ भूख से मरने वालों की कुल संख्या 113 हो गई है. इस सप्ताह के आरंभ में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा था कि ग़ज़ा की 21 लाख आबादी बुनियादी आपूर्ति की गंभीर कमी का सामना कर रही है, कुपोषण “बढ़ रहा है” और ग़ज़ा में “भुखमरी हर दरवाजे पर दस्तक दे रही है.”
इंडिपेंडेंट के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय संवाददाता बेल ट्रू ने कहा, यह बहुत स्पष्ट है कि ग़ज़ा के लाखों लोगों के पास अपना पेट भरने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है. वहीं ट्रू ने बताया, दुनिया के मानवाधिकार संगठन और सहायता एजेंसियां अपने ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष कर रही हैं.