हाईकोर्ट जस्टिस सावंत, कलेक्टर और कांग्रेस नेता मिले कोरोना पॉजिटिव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना को लेकर एक और बड़ी खबर है.अब हाईकोर्ट जस्टिस सावंत, कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तल और कांग्रेस के कद्दावर नेता अटल श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही सीपत थाना प्रभारी बी कोरोना की चपेट में हैं. इसके मद्देनजर थाने को सील कर दिया गया है. वहां का काम फ़िलहाल मस्तुरी थाने से किया जाएगा.
जस्टिस सावंत और IAS सारांश मित्तर की रिपोर्ट अब से कुछ देर पहले पॉजिटिव आई है। तीन दिन पहले ही कलेक्टर सारांश की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन कल शाम जबकि वे घर पहुंचे तो उन्हें बुखार था. उन्होंने पहले एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें वे पॉजीटिव पाए गए. इसके बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट अब से कुछ देर पहले पॉजीटिव आई है. कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव कल देर शाम कोविड संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को होम आईसोलेशन में रखते हुए उपचार किया जा रहा है.