ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखो की नगदी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Read Time:2 Minute, 39 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : भिलाई  , सट्टा-पट्टी लिखने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। 5 सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। भिलाई मे रहकर महाराष्ट्र नागपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले 5 गिरफ्तार किए गए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर अजीत कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से स्मृति नगर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।

भिलाई मे रहकर नागपुर महाराष्ट्र मे सट्टेबाजी का काम जानकारी के मुताबिक ऑन लाइन सट्टा का कारोबार करने वाले 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े भिलाई मे रहकर नागपुर महाराष्ट्र मे सट्टेबाजी का काम करते थे पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा,नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार यादव के निर्देश पर स्मृति नगर पुलिस ने सट्टेबाजों को पकड कर उनसे लैपटॉप,मोबाइल,एलईडी ,टीवी कैलकुलेटर,सट्टा पर्ची सहित 9030 रूपये जप्त किया ।

गिरफ्तार आरोपी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर अजीत कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से स्मृति नगर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है पुलिस ने इस मामले मे शाहबाज खान पिता मोहम्मद इसराईल 27 साल मकान नंबर 172 स्टील नगर कैम्प 1,योगेश तीरथ दास ढिलवानी पिता तीरथ दास 42 साल हेमु कॉलोनी चौक पटका नागपुर महाराष्ट्र,समीम उद्दीन पिता अजीज उद्दीन 37 साल मकान नंबर 218 स्टील नगर कैम्प,नरेश खेताम पिता ओमप्रकाश खेताम 23 साल 171 सूर्या नगर कलमना रोड नागपुर महाराष्ट्र,ललित रमेश मारवले पिता रमेश मारवले 27 साल रानी दुर्गावती नगर आदिवासी कालोनी नागपुर को भादवि की धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %