

चेंबर भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का सफल आयोजन हुआ,
बड़ी संख्या में व्यापारिगणों सहित आमजनों ने भी निःशुल्क योग शिविर का लाभ उठाया.
Raipur chhattisgarh VISHESH आज दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा चेंबर भवन में एक दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में यातायात विभाग एवं अध्यक्ष रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल श्री संजय शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में बड़ी संख्या में व्यापारिगण एवं आमजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, चेंबर प्रतिनिधी मंडल ने मुख्य अतिथि श्री संजय शर्मा जी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

सुबह 7 से 8 बजे तक चले इस योग शिविर में योग एवं फिटनेस विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील शुक्ला तथा योग प्रशिक्षक श्रीमती हेमलता निर्मलकर द्वारा विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया। शिविर में उपस्थित व्यापारिगण एवं आमजनों को योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे उन्हें अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरणा मिली।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य व्यापारी समुदाय के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यह योग शिविर आयोजित करके हमें खुशी है, और व्यापारियों की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी देखकर हम अभिभूत हैं। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और तनाव प्रबंधन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर आज के व्यस्त व्यावसायिक जीवन में।”
श्री थौरानी ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य संबंधी आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की योजना है, ताकि व्यापारीगण अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपने व्यापारिक कार्यों को सफलतापूर्वक कर सकें। उन्होंने वहां उपस्थित समस्त व्यापारियों से यह अनुरोध किया की योग को हम अपने जीवन शैली का एक हिस्सा बनाए। योग को हमे सामाजिक स्तर तक ले जाना है ताकि समाज का हर वर्ग, प्रत्येक सदस्य इसकी महत्ता को समझे और अपना जीवन सार्थक बनाए।
अंत में योग एवं फिटनेस विशेषज्ञ डॉ. सुनील शुक्ला एवं योग प्रशिक्षक श्रीमती हेमलता निर्मलकर जी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, प्रमुख सलाहकार अरविंद जैन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, शंकर बजाज, राजकुमार तारवानी, अजय जयसिंघानी, गोपाल चावला, संतोष जैन, दिलीप इसरानी (कार्यालय प्रभारी), मंत्री अमर बरलोटा, राजेंद्र पारख, पंकज छीजवानी, रितेश वाधवा, सुनील शुक्ला, शैलेश जैन, निलेश जैन (सांखला), प्रथम बाफना, विनोद पाहवा, निखिल एम ज़वेरी सहित व्यापारिक संघ के प्रमुख पदाधिकारी, असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल श्री संजय शर्मा जी के नेत्रित्व में स्टेफिट की पूरी टीम एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस योग कार्यशाला के संयोजक चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन तथा कार्यक्रम प्रभारी वासु जोतवानी, राज कुमार तारवानी, राजेंद्र पारख, आलोक शर्मा, पंकज छीजवानी रहे ।
(अजय भसीन)
प्रदेश महामंत्री
मो. 9630163987