पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को हटाकर पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री नामित कर दिया, पीएम शहबाज शरीफ को बड़ा झटका

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : इस्लामाबाद, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को हटाकर पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री नामित कर दिया है.वहीं पंजाब के गवर्नर को मंगलवार रात 11:30 बजे से पहले परवेज इलाही को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का आदेश दिया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बड़ा झटका लगा है. पाक सुप्रीम कोर्ट ने उनेक बेटे हमजा शहबाज को पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को पलट दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा के डिप्टी-स्पीकर के 10 मतों को खारिज करने के फैसले को असंवैधानिक करार दिया और पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत का मुख्यमंत्री नामित कर दिया है.

बहुमत हासिल करने के बावजूद शुक्रवार को चुनाव हारने वाले परवेज इलाही ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मजारी के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें प्रधानमंत्री शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को विजयी घोषित किया गया था.मामले की सुनवाई करने वाले मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति इजाजुल अहसान और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर की पीठ ने फैसला सुनाया कि परवेज इलाही पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हैं.

चुनाव के दौरान, मजारी ने पार्टी अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन द्वारा लिखे गए एक पत्र का हवाला देते हुए पीएमएल-क्यू के 10 विधायकों के मतों की गिनती के खिलाफ फैसला दिया था, जो इलाही के पक्ष में थे. अदालत ने पंजाब के गवर्नर को मंगलवार रात 11:30 बजे से पहले परवेज इलाही को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का भी आदेश दिया है.पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल इस वर्ष के अंत में समाप्त हो रहा है, ऐसे में अगले सेना प्रमुख की समयपूर्व नियुक्ति करने में कोई नुकसान नहीं है. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सरकार ने 2019 में सेवा विस्तार दिया था, जो 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. अल्वी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मेरे विचार में समय से पूर्व सेना प्रमुख की निुयक्ति करने में कोई नुकसान नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *