
बेमेतरा, 25 मई 2025
छत्तीसगढ़ शासन की पहल “सुशासन तिहार 2025” के तहत बेमेतरा जिले में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में समाधान शिविरों का आयोजन जोर-शोर से जारी है। इस अभियान के तृतीय चरण में 5 मई से शुरू हुए ये शिविर 31 मई 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य है–शासन की योजनाओं और सेवाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना।

समाधान शिविरों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं एसडीएम को नोडल अधिकारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
अब तक 29 शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
बेमेतरा जिले के ग्रामीण अंचलों में अब तक 29 समाधान शिविरों का आयोजन हो चुका है। बीते 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटियों और ऑन प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकार कर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इन शिविरों में दी गई है। उसके अलावा अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी है। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया है। शिविरों में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही है।
26 मई को होंगे तीन समाधान शिविर
1. टकसींवा (बेरला विकासखंड) :
पहला शिविर ग्राम पंचायत टकसींवा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित होगा। इस शिविर में टकसींवा सहित 10 ग्राम पंचायतों – सोढ़, रेवें, भरचट्टी, सिंवार, भाठासोरही, हतपान, पतोरा, सिलघट-प, ताकम के ग्रामीण अपने आवेदन के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे।
2. अकलवारा (साजा विकासखंड) :
दूसरा शिविर ग्राम पंचायत अकलवारा के आंगनबाड़ी भवन के पास आयोजित किया जाएगा। इसमें अकलवारा सहित 12 ग्राम पंचायतों – माटरा, परसबोड़, तेन्दुभाठा, काचरी, हरडुवा, राखी, मोहगांव, मौहाभाठा, देउरगांव, बुधवारा, मोहतरा के निवासियों की समस्याएं सुनी जाएंगी।
3. टेमरी (नवागढ़ विकासखंड) :
तीसरा शिविर ग्राम पंचायत टेमरी के हाईस्कूल परिसर में आयोजित होगा। इस शिविर में 12 ग्राम पंचायतों – टेमरी, मुरकुटा, परसदा, घुरसेना, चिचोली, अकोली, करमसेन, भोपसरा, दर्री, मोहला के ग्रामीण सहभागी बनेंगे।
समा.क्र.216