
अमृतसर और फ़िरोज़पुर में तेज़ धमाकों की आवाज़, जम्मू, सांबा और पठानकोट में देखे गए ड्रोन l न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन देखे गए l वहीं अमृतसर में भी तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी जा सकती है.पंजाब के फ़िरोज़पुर में स्थानीय लोगों ने कम से कम तीन धमाकों की आवाज़ सुनने की बात कही l फ़िरोज़पुर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने खुद तीन धमाकों की आवाज़ें सुनी है , डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव के आदेश पर चंडीगढ़ में शाम 7 बजे बाज़ार पूरी तरह बंद कर दिए
वहीं जम्मू-कश्मीर से फिर एक बार गोलाबारी की ख़बरें सामने आई हैं. श्रीनगर में कुपवाड़ा के करनाह और तंगधार, उरी और पुंछ में शाम 7:20 बजे के क़रीब गोलाबारी शुरू हो गई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, “उरी सेक्टर में गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं”
इसके अलावा पठानकोट में मौजूद लोगों ने धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को हुई प्रेस ब्रीफ़िंग में कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने गुरुवार रात भारत के अलग-अलग हिस्सों में हुए हमलों की जानकारी दी है.
सोफ़िया क़ुरैशी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार की रात सैन्य बुनियादी ढाँचे को निशाना बनाया.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ़ से 300 से 400 ड्रोन छोड़े गए. हालाँकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हमले की बात से इनकार किया था.
















