
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रिवर्षीय प्रांतीय चुनाव.
निर्वाचन समिति ने स्कूटनी के बाद पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए दो एवं प्रदेश महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक उम्मीदवारों के नामांकन सही. दो नामांकन निरस्त हुए.
रायपुर में 08 जिला उपाध्यक्ष और 08 जिला मंत्री पद हैं।शेष जिलों में एक जिला उपाध्यक्ष और एक जिला मंत्री पद है।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज त्रिवर्षीय प्रांतीय चुनाव हेतु चेंबर चुनाव समिति ने आज निर्वाचन हेतु पात्रता रखने वाले एवं जिनके फार्म सही पाए गए ऐसे उम्मीदवारों की सूची आज शाम 5:00 बजे जारी कर दी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव हेतु प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। साथ ही प्रदेश के समस्त जिलों में जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री के पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। उपरोक्त सभी पदों के लिए नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च थी। 20 मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष के लिए 2 नामांकन, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक नामांकन भरा गया था।जिलों में उपाध्यक्ष पद के लिए 36 नामांकन एवं मंत्री पद के लिए 35 नामांकन भरे गए थे।
चेंबर चुनाव समिति ने नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि के बाद समस्त नामांकन पत्रों की जांच की। स्कुटनी के बाद आज चैंबर निर्वाचन समिति ने निर्वाचन हेतु पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की।
नामांकन के बाद पात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची में प्रदेश अध्यक्ष के लिए 2 उम्मीदवार, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए 1-1 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। जिलों में सही पाए गए नामांकन की स्थिति इस प्रकार है:– रायपुर जिला- 8 उपाध्यक्ष, 8 मंत्री, बालोद जिला- 2 उपाध्यक्ष, 2 मंत्री, सरगुजा जिला- 2 उपाध्यक्ष, 1 मंत्री, कोरबा जिला- 1 उपाध्यक्ष, जांजगीर जिले में 2 उपाध्यक्ष, 1 मंत्री, महासमुंद जिले में 2 उपाध्यक्ष, 1 मंत्री, मुंगेली जिले में 2 उपाध्यक्ष एवं 2 मंत्री, राजनांदगांव जिले में 1 उपाध्यक्ष एवं 3 मंत्री । इसके आलावा अन्य सभी जिलों में 1 उपाध्यक्ष एवं 1 मंत्री के नामांकन सही पाए गए। साथ ही तीन जिले गौरेला– पेंड्रा– मारवाही, जशपुर एवं कबीरधाम जिले से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के लिए एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। जांजगीर-चाम्पा एवं कोरबा जिले से मंत्री पद के नामांकन त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त हुए।
पात्र उम्मीदवारों की घोषणा में चेंबर चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी- रमेश गांधी, बालकृष्ण दानी, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन(कुचेरिया), संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा, मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस.कर, एवं चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आज दिनांक की स्थिति में रायगढ़, बालोद, सरगुजा, जांजगीर, महासमुंद, मुंगेली एवं राजनांदगांव में निर्वाचन की स्थिति है। दिनांक 24 मार्च 2025 को नाम निर्देशन पत्रों पर आपत्तियों का निराकरण प्रातः 11:00 से 2:00 तक किया जाएगा तत्पश्चात वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन शाम 6:00 बजे किया जाएगा।
नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025, दिन-बुधवार, समय-दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। प्रत्याशियों की अंतिम सूचि 27 मार्च 2025 संध्या 6 बजे प्रकाशित की जाएगी ।
रमेश गांधी
निर्वाचन अधिकारी
मो. 70008-28500