गायक और गिटारवादक भूपिंदर सिंह का 82 साल के उम्र में निधन हुआ
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वरिष्ठ गायक भूपिंदर सिंह का मुंबई के अस्पताल में निधन हुआ. इस बात की जानकारी भूपिंदर सिंह की पत्नी मिताली सिंह ने दी. उनकी पत्नी ने बताया, ‘वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे.’ इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गायक और गिटारवादक भूपिंदर सिंह का निधन फिल्म उद्योग विशेषकर संगीत जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उनकी पत्नी मिताली जी और पूरे परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. उनके गीतों के माध्यम से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. शांति!’ वहीं, म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उनकी आवाज ही पहचान है, और हमें हमेशा याद रहेगी