
Raipur chhattisgarh VISHESH राजनांदगांव नगर निगम से महापौर बनने पर मधुसूदन यादव को बीजेपी ने बधाई दी। राजनांदगांव नगर निगम चुनाव में कुल 1 लाख 35 हजार मतदाता है, जिनमें 87 हजार 562 पुरुष, 94 हजार 228 महिला और 5 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं
बीजेपी की जीत के कारण 1. विष्णु के नेतृत्व पर जनता ने जताया भरोसा 2. विष्णु के सुशासन और ठोस निर्णयों ने जीता जनता का विश्वास 3. मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यकुशलता से सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने में सफलता प्राप्त की 4. बीजेपी ने स्थानीय निकायों में दिए बेहतर प्रत्याशी 5. कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी ने राह की आसान राजनांदगांव।
