प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा है

प्रविष्टि तिथि: 14 FEB 2025 8:01PM by PIB Delhi
Raipur chhattisgarh VISHESH केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने 13 फरवरी 2025 को जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित चौथे No Money For Terror (NMFT) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। सम्मेलन में बहुपक्षीय सहयोग, आतंकवाद के वित्तपोषण के तरीके, वित्तीय समावेशन एवं जोखिम आधारित दृष्टिकोण और आतंकवादी वित्तपोषण एवं संगठित अपराध चर्चा के चार उप विषय थे।

अपने सम्बोधन में गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने इस बात पर चिंता जताई कि आतंकवाद के वित्तपोषण में धन प्रवाह में सीमा पार संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं और नई डिजिटल प्रौद्योगिकियों के विकास के कारण आतंकवादियों द्वारा परिसंपत्तियों के प्रवाह के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोत, तरीके और चैनल तेजी से जटिल होते जा रहे हैं जो वैश्विक सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहे हैं।
श्री नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देशों के बीच एकता जरूरी है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वैश्विक समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा है।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने और जोखिमों की साझा समझ विकसित करने तथा नई दिल्ली में आयोजित NMFT सम्मेलन 2022 से चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावी बहुपक्षीय सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए जर्मन सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्री नित्यानंद राय ने NMFT सम्मेलन की पहल की सराहना की तथा भारत में NMFT सचिवालय की स्थापना करके इस अनूठी पहल के स्थायित्व की आवश्यकता व्यक्त की, जिसका विचार नई दिल्ली में आयोजित NMFT सम्मेलन 2022 में भी रखा गया था, ताकि आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर निरंतर वैश्विक ध्यान केंद्रित किया जा सके।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने सिंगापुर और तुर्की के गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं