
प्रविष्टि तिथि: 14 FEB 2025 10:37PM by PIB Raipur
पीआईबी, भोपाल द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के लिए आयोजित मीडिया टूर के तहत पहले दिन प्रयागराज में आयोजित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जन भागीदारी से जन कल्याण विषय पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भ्रमण दल में आए पत्रकारों ने किया । इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के कार्यक्रमों तथा योजनाओं की जानकारी बहुत ही आकर्षक ढंग से दी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र, उपभोक्ता जागरुकता सहित विभिन्न मंत्रालय एवं विभागों की बहुत ही आकर्षक प्रदर्शनियां भी प्रदर्शित की गई हैं। प्रतिदिन बड़ी तादाद में कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालु भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।



Raipur chhattisgarh VISHESH उल्लेखनीय है कि पीआईबी, भोपाल द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के लिए एक मीडिया टूर का आयोजन किया गया है। 14 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित इस मीडिया टूर में भोपाल के 5 पत्रकार और 4 मीडियाकर्मी रायपुर से हैं। शुक्रवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर पीआईबी लखनऊ के निदेशक श्री दिलीप शुक्ला ने उनका स्वागत किया। मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री सुंदरम चौरसिया भी उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से भी सभी पत्रकारों का स्वागत किया गया।