राजधानी रायपुर में देवेंद्र नगर 23, शंकर नगर 19, प्रियर्दशनी नगर 11, बीएसएफ 9 बने हुए है बड़े हॉट स्पॉट, देखिए कहाँ कहाँ से सामने आए
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर में देवेंद्र नगर 23, शंकर नगर 19, प्रियर्दशनी नगर 11, बीएसएफ 9 बने हुए है बड़े हॉट स्पॉट, देखिए कहाँ कहाँ से सामने आए राजधानी रायपुर में 788 कोरोना मरीज, पढ़िए एक एक इलाका
रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर-आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 788 पॉजिटिव मिले। इसमें देवेंद्र नगर से 23, शंकर नगर से 19, प्रियर्दशनी नगर व योगा टॉवर जीई रोड से 11-11, बीएसएफ के 9, सुमीत ज्वेलर्स-सिविल लाइन से 8, वॉल्फोर्ड सिटी से 7, महिला थाना से 3, सीआरपीएफ के 1-1 मरीज शामिल है।
जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-
मोवा (10 लोग), अवंति विहार (8 लोग), सिमरन सिटी, अभनपुर (9 लोग), आरंग, श्याम बाजार-आरंग, मिलन चौक-संजय नगर, सीआरपीएफ-अभनपुर, न्यू राजेंद्र नगर, ब्रम्हपुरी, लोधीपारा-आरंग, दीनदयाल कॉलोनी-आरंग, कुशमुंडा-आरंग, शीतला पारा-आंरग, महवीर स्कूल के पास-गुढिय़ारी (6 लोग), प्रगति चौक-सुंदर नगर, डीडी नगर, झंडा चौक-संजय नगर, योगा टॉवर-जीई रोड (11 लोग), सांई श्रद्धा आपर्टमेंट-महावीर नगर, भाटापार बॉम्बे आवास कॉलोनी-भिलाई, अमलीडीह, अश्वनी नगर, रामसागरपारा, पुराना मंगल बाजार-गुढिय़ारी, पंडरी, चुड़ी लाइन चौक-सदर बाजार, हनुमान मंदिर-मठपारा, मुकुट नगर, शंकर नगर, सदर बाजार (3 लोग), पुराना धमतरी रोड लाइफ केयर हॉस्पिटल-डुंडा सेजबहार, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, जवाहर नगर, चंगोराभाठा, देवेंद्र नगर (23 लोग), भाटिया हॉस्पिटल, सीमा नगर-तेलीबांधा, रविग्राम-अमलीडीह, विनायक एन्केल्व-आनंद नगर, आदित्य हाइट्स, शंकर नगर (19 लोग), स्वर्णभूमि, नहरपारा, सुंदर नगर, टैगोर नगर, अग्रसेन नगर-रायपुरा, नगर निगम कॉलोनी-अग्रसेन चौक, जयहिंद चौक के पास-लोधीपारा, न्यू शांति नगर, श्रीराम नगर, श्रीकृष्णा लैंडमार्क-गुढिय़ारी, मैत्री नगर, अग्रोहा सोसायटी, बैजनाथपारा, वॉल्फोर्ड हाइट्स-भाठागांव (7 लोग), तेलघानी नाका के पास, पचपेड़ीनाका, कबीर चौक-गुढिय़ारी, कटोरातालाब, दंतेश्वरी मंदिर मलसाय तालाब-डबरीपारा, बूढ़ापारा, इंपेरियर हाई-कबीर नगर, अर्जुन विहार, आदिवासी कॉलोनी-कुशालपुर, आनंद विहार (4 लोग), वर्धमान नगर, बैरनबाजार, देवपुरी, लालपुर (4 लोग), वल्लभ नगर, डीडी यू नगर, कचना, पेंशनबाड़ा, एनएचएमएमआई, चौबे कॉलोनी (3 लोग), बसंत विहार-महावीर नगर, रावतपुरा कॉलोनी-भाठागांव, कबीर नगर-टाटीबंध (11 लोग), लाखे नगर चौक (6 लोग), उदय सोसायटी-टाटीबंध, हनुमान नगर, ओम सोसायटी, लिली चौक, नेताजी धर्मशाला-गुढिय़ारी, श्रीराम चौक-हर्षित नगर, सालासार टॉवर-कापा, टिचर कॉलोनी-कोटा, प्रोफेसर कॉलोनी, अमलेश्वर, अविनाश आशियाना-कबीर नगर, पार्थिव प्रोविंस सरोना-टाटीबंध, नगर निगम कॉलोनी, माया मेडिकल-लाखेनगर, मोहबाबाजार, मोती नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी-खम्हारडीह, रामसागरपारा, सांई विहार अपार्टमेंट-दलदल सिवनी-मोवा, पहुना गेस्ट हाउस-शंकर नगर (5 लोग), महादेवघाट, वीर सावरकर नगर-हीरापुर, गोविंद नगर, गुढिय़ारी, लक्ष्मी नगर, टाटीबंध-(11 लोग), सरस्वती नगर, श्याम नगर, श्रीराम चौक-हर्षित नगर, टीटीयू नगर (4 लोग), भनपुर, गुढिय़ारी, कोटा, तनु नगर, चंगोराभाठा, झूलेलाल मंदिर, एम्स, भंसाली मैरिज पैलेस-टाटीबंध, फै्रंड कॉलोनी-मोवा, सोनकर बाड़ी तिरंगा चौक-कुशालपुर (5 लोग), पुराना धमतरी रोड, रोहणीपुरम, आरडीए कॉलोनी-हीरापुर, राजीव नगर, आनंदम वॉल सिटी, नागेश्वर नगर-बिरगांव (5 लोग), दुर्गा नगर-बिरगांव (3 लोग), कैलाश नगर-बिरगांव, जागृति नगर (4 लोग), धनलक्ष्मी नगर-बिरगांव, गोंदवाना सामाज भवन-बिरगांव (4 लोग), अशोका रतन-खम्हारडीह, माना, बूढ़ापारा, तेलीपारा गोलबाजार, दुर्गा नगर-पंडरी, सांई विहार कॉलोनी-महादेवघाट, गीता नगर-करबला तालाब, दलदल सिवनी, कोटेश्वर नगर-कोटा, सिलतरा, गीत नगर, पालूद-आरंग, डाबर सिटी-भाठागांव, नयापारा, काली नगर-पंडरी, विधानसभा रोड, पुलिस लाइन-तिल्दा (4 लोग), महामाया चौक, अदानी पॉवर प्लांट-शंति निकेतन, कल्याणी नगर, कुरूद, आमापारा, शिवांनद नगर, खरोरा स्कूल, शिव चौक-राजातालाब, अमर चौक-राजातालाब, चंद्रशेखकर नगर, अवंति बाई चौक, श्याम नगर, भावना नगर, फाफाडीह, अरोग्य सोसायटी, जानकी कुंज-कुशालपुर, विकास नगर, अमलीडीह-महात्मा गांधी नगर, दोंदेखुर्द, पवानी, माना कैंप (5 लोग), टिकरापारा, महिला थाना (3 लोग), फूल चौक, एकता चौक-महासमुंद, दुबे कॉलोनी, गुलमोहर वाटिका-महावीर नगर, सांई कृष्णा स्कूल-राजेंद्र नगर, विधायक कॉलोनी, एचडीएफ सी बैंक-टाटीबंध, गोगांव, शिव वाटिका-टिचर कॉलोनी-कोटा (6 लोग), लोधीपारा, शिवानंद नगर, प्रेम नगर, मोती नगर, गुरूनानक नगर-तेलीबांधा, सतनाम चौक-लाभांडी, कृष्णा नगर जोरापारा-लाभांडी, तेलीबांधा, फाफाडीह, सोहागा मंदिर-ब्राम्हणपारा, गुढिय़ारी, जय जवान चौक-तेलीबांधा, रावी भवन कॉम्पलेक्स, तरूण नगर-कुशालपुर, सांई विला कॉलोनी-भाठागांव, प्रगति नगर, गोवर्धन नगर, न्यू चंगोराभाठा, मांढर, बीएसएफ-पालौद आरंग (9 लोग), उरकुरा-बिरगांव, कुम्हारी-भिलाई दुर्ग, भगत सिंह चौक, कुम्हारपारा, तेलीबांधा, गोविंद नगर, श्वेता परिसर-डीडी नगर (3 लोग), वीआईपी रोड, प्रियर्दशनी नगर (11 लोग), देवपुरी गल्र्स हॉस्टल, पंचशील नगर, सिविल लाइन (6 लोग), सांई नगर, समता कॉलोनी (4 लोग), रवि नगर, भैरव सोसायटी, शैलेंद्र नगर, श्री नारायणा हॉस्पिटल-देवेंद्र नगर, सुभाष नगर-कुकरी पारा, राधा विहार कॉलोनी, आशीर्वाद हॉस्पिटल-डंगनिया, भाठागांव चौक, गोंदवारा रोड-गुढिय़ारी, संतोषी नगर-टिकरापारा, ओम फार्मा-मेडिकल कॉम्पलेक्स, संजय नगर-टिकरापारा, अनुपम नगर, कटोरा तालाब-पंजाबी कॉलोनी चौब, दलदल सिवनी, इंदिरावती भवन-काशीराम नगर, दुधाधारी मंदिर, सड्डू, अश्विनी नगर, गणेशराम नगर, सूरज नगर, विनोभा भावे नगर, एकता चौक, छोटापारा, मोवा वी विहार कॉलोनी, पुलिस लाइन, कैलाश पुरी-टिकरापारा, राधास्वमी नगर, मठपुरैना, रामेवर नगर, अश्विनी नगर, कमल विहार, गौतम विहार, मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, सीमा नगर, कटोरातालाब, देवपुरी, दलदल सिवनी, पंच रतन सोसायटी, अपेक्स बैंक, गुरूनानक नगर, विकास विहार कॉलोनी, सीएम हाउस, सुदामा नगर, पुरानी बस्ती, कोटा, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, आम्रपाली-पचपेड़ी नाका, लक्ष्मी नगर, अग्रसेन चौक, दुर्गा पारा-संतोषी नगर, भवना नगर, श्याम नगर, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्कूल, अविनाश कैपिटल होम्स-सड्डू, शैलेंद्र नगर, सीआरपीएफ-तेलीबांधा, बंजारी मंदिर, रिद्धी-सिद्धी पार्क-बोरियाखुर्द, रामकुंड, एमआर कॉलोनी, सिमरन सिटी, कैलाश विला वीआईपी रोड-जीटी स्टार होटल, सुमीत ज्वेलर्स सिविल लाइन (8 लोग), बिजली ऑफिस-आरंग, विश्वास रेस्टोरेंट-तेलीबांधा, सतनामीपारा, धरम नगर-पचपेड़ी नाका, शक्ति नगर, दुबे कॉलोनी, वीआईपी कॉलोनी , डंगनिया।