आज 22 कोरोना संक्रमित की मौत के साथ ही मिले कुल 2599 मरीजों के साथ अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 40634 हो गई है।
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है ।स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। आज 2599 मामलों की पुष्टि हुई है। अभी अभी 911 नए मामले सामने आए है। छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, 1916 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान, अब तक 299 मौत, राज्य में आंकड़ा 35000 पार
वहीं, आज 658 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 22 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई ।मिले कुल 2599 मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 40634 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में टूटे सारे रिकॉर्ड, 14 मौत और 1108 नए मामले, आंकड़ा 25000 के पार, इनमें से 19608 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 20689 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।
प्रदेश में 337 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
911 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,आज राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2599 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/SYrp05zdQQ
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 4, 2020