जनजातीय गौरव को जन-जन तक पहुँचाने और जनजातीय समाज के वैभव, संस्कृति, जीवनशैली, महानायकों के योगदान का उत्सव मनाने हेतु जशपुर में @MYBharatGov के हज़ारों युवा साथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा #माटीकेवीर पदयात्रा का आयोजन किया गया
Raipur chhattisgarh VISHESH जनजातीय गौरव को जन-जन तक पहुँचाने और जनजातीय समाज के वैभव, संस्कृति, जीवनशैली, महानायकों के योगदान का उत्सव मनाने हेतु आज छत्तीसगढ़ के जशपुर में @MYBharatGov के हमारे हज़ारों युवा साथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा #माटीकेवीर पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री @vishnudsai जी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान कदम-कदम पर जनजातीय समुदाय की विविध संस्कृति व जीवनशैली के अनेक पहलू देखने को मिले, जिन्हें MY Bharat के हमारे 15 हज़ार से अधिक युवा साथियों ने बेहद क़रीब से अनुभव किया। प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी ने युवाओं से विकसित भारत में योगदान देने का आह्वान किया है, और इस यात्रा के दौरान युवाओं ने देश के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। मैंने आज जशपुर में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की है, ताकि यहाँ के जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को और आगे बढ़ाया जा सके।
हमारा देश जनजातीय समुदाय के गौरवशाली योगदान का सदैव ऋणी रहेगा और हम इसका उत्सव मनाते रहेंगे। आने वाली 15 तारीख़ को भी जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। मैं भगवान बिरसा मुंडा जी को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।