एनएमडीसी स्थापना दिवस के अवसर पर दीर्घ सेवा पुरस्कार वितरण

Raipur chhattisgarh VISHESH बचेली। देश की प्रमुख लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएमडीसी बचेली में मंगलवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निगम में दीर्घ काल सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कार्मिकों को दीर्घ सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। एनएमडीसी बचेली परियोजना प्रमुख श्री बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में एनएमडीसी बचेली (वर्क्स) परियोजना प्रमुख श्री रवीन्द्र नारायण, मुख्य महाप्रबंधक, परियोजना के विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघों के पदाधिकारीगण, विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में परियोजना स्थित विभिन्न विद्यालयों यथा शिखर बाल विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं प्रकाश विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

एनएमडीसी की सेवा में 20 वर्ष, 25 वर्ष, 30 वर्ष तथा 35 वर्ष की दीर्घ अवधि पूर्ण करने वाले सभी कार्मिकों को मुख्य अतिथि श्री बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक महोदय के करकमलों द्वारा दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने अपने संबोधन में सभी गणमान्य उपस्थितियों के प्रति एनएमडीसी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए निगम की सेवा में दीर्घ अवधि पूर्ण करने वाले सभी कार्मिकों के योगदान को रेखांकित किया एवं दीर्घ सेवा पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में श्री सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी गणमान्य उपस्थितियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *