माननीय मुख्यमंत्री के सुशासन में रोशन हो रहा जशपुर : कुनकुरी नगर पंचायत के छठ घाट और लोरो घाट की सोलर हाईमास्ट से बढ़ गई रौनक…..

माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा उपरांत क्रेडा द्वारा 01 माह के भीतर तीव्र गति से की गई सोलर हाईमास्ट की स्थापना

Raipur chhattisgarh VISHESH माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन में जशपुर जिले में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। चौक-चौराहों को सोलर लाईट से रौशन किया जा रहा है। जिसमें कुनकरी नगर पंचायत के छठ घाट में क्रेडा द्वारा 08 नग व लोरो घाट में 03 नग सोलर हाई मास्ट की स्थपना माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्री राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वीकृति उपरांत रिकार्ड 01 माह के भीतर स्थापना की गई, जिससे घाट की रौनक बढ़ गई।

संयंत्र स्थापित होने से पहले छठ घाट और लोरो घाट में शाम को असमाजिक तत्व लोगों का जमावड़ा रहता था, जिससे लोगो में भय बना रहता था। किन्तु माननीय मुख्यमंत्री महोदय के शासन काल में जशपुर अंतर्गत स्थित इस घाटों को सुंदर बनाया जा रहा है, और घाट के चारो तरफ प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाईमास्ट की स्थापना किया गया है। अब नगरवासी रात्रि एवं किसी भी समय टहलने साथ ही जहरीले जीव जन्तु से भी राहत महसूस कर रहा रहा है, साथ ही इस घाट में सोलर हाईमास्ट लगने से दुर्घटना से कमी एवं नागरिक सुरक्षित घाट पार कर रहें है। इस कार्य हेतु नगरवासियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं क्रेडा विभाग की प्रशंसा किया जा रहा है।
जिले में अब तक क्रेडा विभाग ने 285 से अधिक सोलर हाई मास्ट की स्थापना की गई। साथ ही 10 स्थलों पर सोलर हाईमास्ट की स्थापना प्रगतिरत् है, जिसे क्रेडा द्वारा
समय-समय पर मेंटेनेंस किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *