स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए हमेशा लॉकडाउन और अन्य प्रकार के प्रतिबंध नहीं लगाए जा सकते, वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग और नियमों का पालन करना चाहिए.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH वीणा जॉर्ज ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए हमेशा लॉकडाउन और अन्य प्रकार के प्रतिबंध नहीं लगाए जा सकते, इसलिए वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग और नियमों का पालन करना चाहिए.
तिरुवनंतपुरम: केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और लोगों को मास्क पहनने और टीका लगवाने जैसी सावधानियां बरतने की जरूरत है क्योंकि इस वायरस के साथ जीने की आदत डालना जरूरी है.वीणा जॉर्ज ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए हमेशा लॉकडाउन और अन्य प्रकार के प्रतिबंध नहीं लगाए जा सकते, इसलिए वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग और नियमों का पालन करना चाहिए.केरल में मंगलवार को कोविड-19 के चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर लोगों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से बैठक आयोजित करके मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा रही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, साफ-सफाई का ध्यान रखने और टीकाकरण कराने समेत अन्य नियमों का पालन करने की अपील की.