सेल-बीएसपी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ‘वॉकेथॉन’ का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 30 OCT 2024 6:21PM by PIB Raipur

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 अक्टूबर 2024 को इस्पात भवन से इक्विपमेंट चौक तक प्रातः 7:00 बजे से ‘वॉकेथॉन’ का आयोजन किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शपथ दिलाने के उपरान्त ‘वॉकेथॉन’ को झंडी दिखाकर कर रवाना किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” पर जागरूकता फैलाने हेतु इस ‘वॉकेथॉन’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.रविन्द्रनाथ एम, सयंत्र के ऑफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, ऑफिसर्स एसोशिएशन के महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण समेत क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नगर सेवाएं विभाग के सदस्य तथा इस्पात नगरी के विभिन्न खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” का औपचारिक उद्घाटन 28 अक्टूबर 2024 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया गया था| सतर्कता विभाग द्वारा इस पहल के तहत विभिन्न भाषण, चित्रकला, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है| इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कला मंदिर में 2 नवंबर 2024 को आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा|

“सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग का एक अभिनव प्रयास है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह हर साल अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के पहले सप्ताह तक मनाया जाता है|

——————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *