शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक द्वारा वार्ड नं.19 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में किया गया दिया का वितरण
धनतेरस,दीपावली के शुभ अवसर पर विकास नगर,ज्योतिबा नगर,अशोक नगर,प्रीतम नगर,प्रगति नगर में किया गया दिया वितरण का कार्यक्रम-डॉ.विकास पाठक
रायपुर/29 अक्टूबर 2024 हर घर रोशन हर घर दीपावली।शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एवं पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने बताया की हर घर रोशन हर घर दीपावली के तहत प्रतिनुसार इस वर्ष भी वार्ड नं 19 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड के ज्योतिबा नगर,विकास नगर ,अशोक नगर,प्रीतम नगर,प्रगति नगर में दिया वितरण किया गया। इसीके साथ ही महिला समूह के सदस्यों के साथ महिला समूह में किया गया दिया वितरण।डॉ. विकास पाठक ने कहा कि महिलाये घर की लक्ष्मी होती है। दीपवाली खुशियों का दीपो का त्योहार है।असत्य पर सत्य के विजय की गाथा है इस दिन प्रभु श्रीराम अयोध्या वापस आये थे।भगवान प्रभु श्री राम के आगमन पर पूरे अयोध्या को दिए से सजाकर प्रभु राम जी का भव्य स्वागत किया गया था।हर घर को दिए से सजाया गया था।दीपावली पांच दिनों तक चलने वाला त्योहार है।इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है धनतेरस में महिलाएं घर मे दिया बाती कर दीप प्रज्वलित कर त्योहार की शुरुआत करते है।
भवदीय,
डॉ. विकास पाठक,
प्रवक्ता काँग्रेस
पश्चिम विधानसभा
मो.9300291891