भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले गिर जाएगी वहीं महाराष्ट्र के बाद गैर-भाजपा शासित राज्य झारखंड और राजस्थान का नंबर है जिसके बाद बंगाल का नंबर आएगा.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कोलकाता. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के कई विधायकों के विद्रोह के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार का भी यही हाल होगा और वह अपना कार्यकाल समाप्त होने से काफी पहले गिर जाएगी. अधिकारी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के बाद गैर-भाजपा शासित राज्य झारखंड और राजस्थान का नंबर है जिसके बाद बंगाल का नंबर आएगा. वहीं भाजपा नेता के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई. पार्टी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में अपनी हार से हताश भाजपा खेमा सत्ता हासिल करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहा है. अधिकारी ने कूचबिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहले महाराष्ट्र की स्थिति का समाधान निकल जाए. इसके बाद झारखंड और राजस्थान की बारी है. उसके बाद पश्चिम बंगाल आएगा. उनकी (तृणमूल कांग्रेस की) भी यही हालत होगी. सरकार 2026 तक नहीं चल पाएगी. यह सरकार 2024 तक बाहर हो जाएगी.’