आलिया भट्ट ने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारा बेबी… जल्द आ रहा है.”, इस पर फराह खान बोली – ‘मुझे तो पहले से ही मालूम था’
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारा बेबी… जल्द आ रहा है.” आलिया के इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री में सभी लोग सरप्राइज हो गए. कपूर फैमिली से ये गुड न्यूज आने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
करण जौहर, मौनी रॉय, मलाइका अरोड़ा और दुनियाभर के अन्य लोगों की ओर से बधाई संदेश आ चुके हैं. इस बीच दिग्गज फिल्म मेकर फराह खान ने एक और सरप्राइज दिया है, जब उन्होंने कहा कि “मुझे तो पहले से ही मालूम था”.मालूम हो कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल, 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे और शादी के 2 महीने बाद ही कपल ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज अनाउंस की है. इस अनाउंसमेंट के बाद से भट्ट और कपूर परिवार में खुशी का माहौल है. दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा, ईशान खट्टर, अनुष्का शर्मा तक कई सेलेब्स ने आलिया और रणबीर कपूर को आने वाले नन्हें मेहमान के लिए शुभकानाएं दी हैं. इस खबर से हर कोई सरप्राइज है.