आर्थिक समृद्धि से ममता के चेहरे पर खिली मुस्कान : महतारी वंदन योजना की 07 किस्त की राशि मिल चुकी है
Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुर 19 अक्टूबर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में महतारी वंदन योजना की राशि का लाभ दूरस्थ अंचलों की महिलाओं को भी मिल रहा है। जशपुर जिले की सरनाटोली निवासी ममता यादव को हर माह 1000 की राशि सीधे उनके खाते में आ जाती है। मार्च से उनको पैसा मिलना चालू हो गया। अब तक उनको 07 किश्त मिल चुकी है।
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर महीने पैसा मिल जाता है। इससे उनको घर चलाने में बड़ी आसानी हो जाती है। घर में सिलाई का काम भी करती है। हर माह एक हजार रूपए मिलने से और सिलाई से मिलने वाले पैसे जोड़कर घर की अच्छी देख भाल कर रही है। साथ कुछ पैसे भविष्य के लिए बचा कर रख रही । ताकि बच्चों के भविष्य के लिए काम आए । उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा की महिलाओं के लिए बहुत अच्छी महतारी वंदन योजना है। जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है।