महेश सभा रायपुर छत्तीसगढ़ : रजत जयंती वर्ष उपलक्ष्य मे शरदोत्सव नवरास-2024 का भव्य आयोजन
Raipur chhattisgarh VISHESH महेश सभा रायपुर छत्तीसगढ़ (माहेश्वरी समाज)द्वारा दिनांक 16-10-2024 बुधवार को शाम 6:00 PM से भव्य शरदोत्सव नवरास 2024 का भव्य आयोजन करने जी रही है. चुकी इस वर्ष महेश सभा का 25 वे वर्ष (रजत जयंती वर्ष) है अतः इस प्रोगाम को बड़े ही भव्य रुप से मारुती मंगलम भवन गुड़ियारी में आयोजन करने जा रही है।
इस प्रोगाम में छ.ग. माहेश्वरी समाज के सभी गणमान्य नागरिक पधार रहे है साथ ही राष्ट्रीय स्तर अरिवल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा से भी काफी गणमान्य नागरीक आ रहे है।
महेश महिला संगठन (महेश सभा) की लगभग 47 महिलाओं इस प्रोगाम को शानदार ढंग से आयोजित करने जा रही है जिसमें कृष्णा रास के साथ नव रास (नवदुर्गा के नौ स्वरुपों ) मैं शानदार प्रस्तुती मंच पर दी जाएगी। समस्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी महेश सभा के रमेश झवंर, राकेश सोमानी, ललित सोमानी ने दि।