पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपने घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में किया बड़ा इजाफा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मंगलवार को घोषित संशोधित वेतन संरचना के अनुसार देश के शीर्ष घेरलू क्रिकेटर एक सत्र में इस खेल से 32 लाख पीकेआर लगभग 14 लाख भारतीय रुपये की कमाई कर सकते हैं।
इसमें डेढ़ लाख पीके, आरलगभग 66 हजार भारतीय रुपयेमासिक रिटेनर भी शामिल है, बोर्ड ने 30 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले नयी वेतन संरचना घोषित की।
पीसीबी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘शीर्ष घरेलू क्रिकेटर अधिकतम 32 लाख पीकेआर की कमाई कर सकते है जो पिछले सत्र की तुलना में 83 प्रतिशत अधिक है, इन खिलाड़ियों की न्यूनतम कमाई 18 लाख पीकेआर होगी जो पिछले सत्र की तुलना में सात प्रतिशत अधिक होगा।’
बोर्ड ने बताया, ‘ए प्लस’ वर्ग में आने वाले खिलाड़ियों को 12 महीने तक डेढ़ लाख पीकेआर का मासिक रिटेनरशिप मिलेगा. खिलाड़ियों को इसके अलावा राष्ट्रीय टी20 कप और पाकिस्तान कप के लिए प्रतिमैच 40,000 पीकेआर मिलेंगे जबकि कायदे आजम ट्राफी के लिए उन्हें प्रति मैच 60,000 पीकेआर मिलेगा।’
बोर्ड ने कहा कि हर वर्ग के खिलाड़ी का मासिक रिटेनरशिप अलग-अलग है, लेकिन सभी को एक समान मैच फीस मिलेगा.
पीसीबी की नयी सूची में एक प्लस वर्ग में 10 खिलाड़ी है, जिन्हें डेढ़ लाख पीकेआर मासिक रिटेनरशिप मिलेगा. ए वर्ग के 38 खिलाड़ियों को 85,000 पीकेआर (लगभग 37 हजार रूपये) जबकि बी वर्ग के 48 खिलाड़ियों को 75,000 पीकेआर (लगभग 33 हजार रूपये) मिलेंगे।
सबसे ज्यादा 72 खिलाड़ी सी वर्ग में है, जिन्हें 65,000 पीकेआर (लगभग 28 हजार रूपये) तो वही डी वर्ग के 24 खिलाड़ियों को 40,000 पीकेआर (लगभग 17.5 हजार रुपये) का मासिक वेतन मिलेगा।