
Posted On: 12 OCT 2024 4:51PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई दी।
श्री मोहन भागवत के एक वीडियो का लिंक साझा करते हुए, श्री मोदी ने कहा:
“राष्ट्र सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अविरल यात्रा के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर समस्त स्वयंसेवकों को मेरी हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां भारती के लिए यह संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ को साकार करने में भी नई ऊर्जा भरने वाला है। आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर माननीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का उद्बोधन जरूर सुनना चाहिए…”