” रूचि की अभिव्यक्ति” पर आवेदन आमंत्रित
नशामुक्ति केन्द्र संचालन में रूचि रखने वाले से 24 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर 10 अक्टूबर 2024/समाज कल्याण विभाग जशपुर द्वारा नशा पीड़ितों हेतु 15 बिस्तरों का एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशामुक्ति केन्द्र) के संचालन हेतु रूचि रखने वाली समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाएं जिसकी नियमावली में कार्यक्षेत्र सरगुजा संभाग व सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ उल्लेखित हो, उप संचालक समाज कल्याण जशपुर के पते पर 24 अक्टूबर 2024 दोपहर 03.00 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। इच्छुक संस्था जिले के वेबसाईट https://jashpur.nic.in पर उक्त “रूचि की अभिव्यक्ति” पर आवेदन आमंत्रित करने हेतु जानकारी देख सकते है या कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण जशपुर में उपस्थित होकर आवेदन पत्र एवं शर्तें प्राप्त
कर सकते हैं।