एनएमडीसी बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली : राजभाषा पखवाडा़ समापन समारोह

राजभाषा पखवाडा़ समापन समारोह

बचेली: 08-10-2024.

Raipur chhattisgarh VISHESH एनएमडीसी बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली कॉम्‍प्‍लेक्‍स में दिनांक 08-10-2024 को प्रशिक्षण संस्‍थान के सभागार में श्री बी वेंकटेश्‍वरलु, अधिशासी निदेशक के मुख्‍य आतिथ्‍य में राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह में सभी विभागाध्‍यक्ष, एसकेएमएस एवं एमएमडब्‍लयूयू के अध्‍यक्ष, सचिव एवं पुरस्‍कार विजेताओं अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्‍न विद्यालयों के विजेता प्रतिभागी शिक्षकों की उपस्थिति रही।
ज्ञातव्‍य है कि दिनांक 14-09-2024 से 29-09-2024 तक परियोजना प्रमुख श्री बी वेंकटेश्‍वरलु, अधिशासी निदेशक के मार्गदर्शन, श्री महेश नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक) सह सर्वकार्यभारी अधिकारी राजभाषा के समन्‍वय एवं श्री सौरभ चढ़ार, सहायक प्रबंधक (राभा) के नेतृत्‍व में राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। इस तारतम्‍य में श्री सौरभ चढ़ार, राजभाषा अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बीआईओएम, बचेली इकाई संकुल में भारत सरकार की राजभाषा नीति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। इस वर्ष भी 14 सितंबर, 2024 को हिंदी दिवस पर अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में हुआ था। इस अवधि में बीआईओएम, बचेली कॉम्‍प्‍लेक्‍स के अधिकारियों, कर्मचारियों, गृहणियों एवं शिक्षकों हेतु हिन्‍दी निबंध, हिन्‍दी टंकण, अनुवाद, वस्तु देखें एवं लिखें, कविता लेखन एवं लिखित सामान्‍य ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।
राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि के करकमलों से वर्ष 2023-24 के दौरान राजभाषा में श्रेष्‍ठ कार्य निष्‍पादन हेतु सिविल विभाग को राजभाषा श्रेष्ठता प्रमाणपत्र, वित्‍त विभाग को राजभाषा शील्‍ड एवं खनन विभाग निक्षेप क्र. 5 को राजभाषा कप प्रदान किए गए। तत्‍पश्‍चात राजभाषा पखवाड़ा में आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरण किए गए।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने राजभाषा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजभाषा का प्रचार-प्रसार निगम एवं परियोजना में अविरत रूप से किया जा रहा है। हिंदी भाषा में अभिव्यक्ति अधिक प्रभावशाली है। स्‍वागत उद्बोधन श्री महेश एस नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया तथा श्रमिक संघों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ चढ़ार, सहायक प्रबंधक (राभा) एवं धन्‍यवाद ज्ञापन श्री सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *