रायपुर एक्सप्रेस-वे फुंडहर चौक के पास सोमवार को एक अनियंत्रित बेकाबू कार ने सिग्नल में पहले से खड़ी गाड़ियों को तेज टक्कर मारते क्षतिग्रस्त हो गई
Raipur chhattisgarh VISHESH . रायपुर। रायपुर के एक्सप्रेस-वे फुंडहर चौक के पास सोमवार को दोपहर में एक अनियंत्रित कार ने रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक के बाद एक चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि कार में बैठे लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। हादसे के वक्त प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, इको स्पोर्ट्स कार इतनी तेज गति से चल रही थी कि टक्कर के दौरान सिग्नल पर खड़े लोग डर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कार की स्पीड़ 120 किमी प्रति घंटे थी। बेकाबू कार ने सिग्नल में पहले से खड़ी गाड़ियों में इतनी तेज टक्कर मारी की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से गुस्साई भीड़ ने कार ड्राइवर की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को भीड़ से बचाया। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे से फुंडहर चौक तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ईको स्पोर्ट्स कार का चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा था। जिस कारण यह हादसा हुआ है।तेलीबांधा थाना पुलिस का कहना है कि, हादसे के कारणों की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।