बेटे के स्कूल आने-जाने की दिक्कत को देखते हुए जुगाड़ से साइकिल को ई-बाइक में बदला

Raipur chhattisgarh VISHESH बालोद , छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल्डर पिता ने अपने बेटे के स्कूल आने-जाने की दिक्कत को देखते हुए जुगाड़ से साइकिल को ई-बाइक में बदल दिया। इस इनोवेटिव आइडिया की वजह से अब उन्हें नए ऑर्डर भी मिलने लगे हैं।

संतोष साहू, जो ग्राम दुचेरा के निवासी और पेशे से वेल्डर हैं, का बेटा किशन साहू कक्षा 8वीं में पढ़ता है। वह अर्जुंदा स्थित आत्मानंद स्कूल जाता है, जो उनके गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर है। बस छूटने और लौटने में दिक्कत होने के कारण संतोष ने इंटरनेट की मदद से बेटे के लिए एक ई-बाइक बनाई। अब किशन बिना किसी परेशानी के अपनी ई-बाइक से स्कूल जाता है और समय पर वापस लौट आता है। साइकिल को एक बार चार्ज करने पर वह दो दिन तक आराम से स्कूल जा सकता है।

वीडियो के वायरल होने के बाद संतोष को तीन और ई-बाइक बनाने के ऑर्डर मिले हैं। संतोष का कहना है कि यह ई-बाइक बेटे के लिए बनाई गई थी ताकि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। यह बाइक 6 से 8 घंटे चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चल सकती है।

bastartalkies #bastartalkiesnews #balod #chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *