मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों को हरेली त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी

हरेली त्यौहार पर एक पेड़ माँ के नाम लगाने की अपील की

रायपुर, 03 अगस्त 2024

Raipur chhattisgarh VISHESH मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को हरेली त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में श्री साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां के उत्सवों में प्रमुखता से दिखाई देती है। छत्तीसगढ़ का लोक त्यौहार हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस बार हम धरती माता का आभार उनकी पूजा करने के साथ ’एक पेड़ माँ के नाम’ लगाएं और हरेली की खुशियां मनाएं। श्री साय ने कहा कि हरेली त्यौहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।

आप जम्मो प्रदेशवासी ल हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना।

ए तिहार हरियाली अउ अन्नदाता मनके मेहनत के प्रतीक हरे। आवव हम सब मिलके अपन परंपरा अउ संस्कृति ल मनावन अउ अपन धरती ल मिल-जुलके संवारन।

#सुशासनकीहरेली
#SushasanKiHareli
#संवररहाछत्तीसगढ़

श्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *