
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कांकेर जिले में पखांजूर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी गांव में एक महिला को जमीन में जिंदा दफनाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला को गम्भीर हालत में पखांजुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।दरअसल आरोपियों ने अपने खेत के लिए रास्ता बनाने के लिए शंकर मल्लिक के पट्टे की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे। जिसको लेकर शंकर की पत्नी सुचित्रा ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसे ट्रेक्टर से धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया और उस पर मिट्टी पाट दी। तभी वहां से गुजर रही एक महिला ने सुचित्रा को गड्ढे में दबे हालत में देखकर शोर मचाया तो आरोपी भाग खड़े हुए। महिला ने किसी तरह सुचित्रा को गड्ढे से बाहर निकाला और उसके पति को सूचना दी।महिला को सांस लेने में तकलीफ के बाद पखांजुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पखांजूर पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर करवाई कर रही है।
