भिखारी निकली अरबपति महिला – पांच बिल्डिंग्स और 1.4 करोड़ कैश की निकली मालकिन
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : इजिप्त (मिस्र), भिखारी शब्द सुनकर एक लाचार और निसहाय इंसान की छवि मन में उभरती है. लेकिन अगर भिखारी के पास पांच बिल्डिंग्स और बैंक में 1.4 करोड़ रुपये कैश जमा रहे तो आप शायद सोच में पड़ सकते हैं. लेकिन मिस्र के इजिप्त में ऐसा ही हुआ है. वहां की पुलिस ने एक ऐसी ही 57 साल की एक महिला भिखारी को अरेस्ट किया है, जिसके पास पांच इमारतें थीं और बैंक खातों में 3 मिलियन से ज्यादा मिस्र के पाउंड (1.4 करोड़ रुपये) थे.
इस करोड़पति भिखारी का नाम नफीसा है, जो कथित तौर पर एक व्हीलचेयर यूजर थी और अपने शारीरिक अक्षमता का हवाला देकर भीख मांगती थी, लेकिन चश्मदीदों ने दावा किया कि उसे भीख मांगते हुए पैदल जाते देखा गया था. महिला ने देश के कई राज्यों में भीख मांगते हुए एक पैर के अलग हो जाने का इस्तेमाल किया और इसके लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल किया.