इस वर्ष का दूसरा नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को
तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की ली बैठक
कोरिया 15 जून 2024
आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को आयोजित होगी। जिसकी तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में 14 जून को बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की बैठक ली। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखें जाने हेतु चिंहाकित कर सूची प्रस्तुत करने को कहा। उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, बीमा कंपनी के अधिवक्ता बी0पी0 मोहन्ती, श्री आशीष गुप्ता, श्री धर्मेश तिवारी उपस्थित रहे।
बता दे कि आगामी 13 जुलाई को हाने वाले नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर, एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर के न्यायालय में लंबित मामले राजीनामा योग्य आपराधिक मामलों, विवाह संबंधी मामले, अन्य सिविल मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं मोटर यान दुर्घटना से संबंधित बीमा क्लेम के मामलों का समझौता के आधार पर निराकरण किया जाएगा